अयोध्या से आई अक्षत,आमंत्रण पत्र और राममंदिर का छायाचित्र का वितरण

Posted by Dilip Pandey
मनईटांड़ हनुमान मंदिर में राम भक्तों ने आमजनो से 22 जनवरी को दिवाली मनाने का किया आह्वान

धनबाद: सोमवार 1 जनवरी को मनईटांड़ स्थित बजरंगबली मंदिर में रामभक्तों के द्वारा अयोध्या से आई अक्षत, आमंत्रण पत्र और मंदिर का छाया चित्र आम जनता को वितरित किया गया। सबसे पहले बजरंग बली मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा गया तत्पश्चात प्राणप्रतिष्ठा की गीत गाते हुए रामभक्त आमजनों से आह्वान किया गया कि 22 जनवरी को पूरे भारत वासी भजन कीर्तन, शंख ध्वनि,घंटानाद,आरती एवं प्रसाद वितरण कर सभी अपने घरों में दिया जला के दीवाली मनाए।

इस अवसर पूर्व महापौर शेखर अग्रवाल,धीरज शर्मा,पप्पू ,बबलू ,चंदन गोस्वामी, इंद्रभूषण जी,अजय मिश्रा,शंकर चौधरी,दीपक गुप्ता , दिलीप साव एवं अन्य भक्तजन उपस्थित थे।

Related posts