ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक विजेता प्राची को दिलीप सिंह ने किया सम्मानित

Posted by Dilip Pandey
धनबाद: सोमवार को डीजीएमएस अकैडमी ग्राउंड में राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली धनबाद की छात्रा प्राची
सिन्हा कोई युवा संघर्ष मोर्चा के संस्थापक दिलीप सिंह ने अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया व आगामी प्रतियोगिताओं के लिए हौसला बढ़ाकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। दिलीप सिंह ने कहा धनबाद की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है बेटियों को उनकी रुचि के विषयों में पूर्ण सहयोग कर समर्थन दे इसका परिणाम बहुत ही सुखदायक व गर्वमय होगा। धनबाद की किसी भी बेटी की जीत सभी धनबादवासियों के लिए बहुत ही खुशी एवं गर्व की बात है,धनबाद की द राइट ट्रैक ताइक्वांडो अकादमी की प्राची सिन्हा ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।प्राची डीएवी कुसुंडा की 11वीं की छात्र है।प्राची पिछले दो सालों से द राइट ट्रैक ताइक्वांडो अकादमी से प्रशिक्षण ले रही है। हरियाणा के पानीपत में 4 और 5 जनवरी को डीएवी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस मौके पर प्राची के प्रशिक्षक विशाल पंडित,रोटी बैंक के रवि शेखर, मनोज राय, अमित सिंह ने भी प्राची को बधाई दी।

Related posts