बैंक मोड में ओ जनरल एयर कंडीशन  शोरूम श्रीराम सेल्स का हुआ उद्घाटन



धनबाद: मंगलवार को बैंक मोड़, कतरास रोड स्थित न्यू मार्केट में ओ जनरल एयर कंडीशन आर्केड शोरूम श्री श्याम सेल्स का फुजित्सो जनरल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष एवं मैनेजिंग डायरेक्टर कोजी मातसुमोतो एवं एसोसिएट डायरेक्टर के सी पुरवइया ने विधिवत रूप से नारियल फोड़ कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं जनरल कंपनी के बिहार झारखंड के ब्रांच मैनेजर इस्तखार खान ने बताया कि झारखंड में जनरल कंपनी का यह पहला आउटलेट आज धनबाद मे खोला गया है यहां कंपनी के सारे मॉडल उपलब्ध है यहां 1 टन से लेकर 3 टन तक एक सारे रेंज में ग्राहकों के लिए एसी उपलब्ध है सर्विस के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि हम पिछले 10 वर्षों से धनबाद बाजार में काम कर रहे हैं यहां सर्विस की पूरी सुविधा ग्राहकों को मिलेगी जनरल एसी कमर्शियल और डोमेस्टिक दोनों वेरिएंट में हमारे पास उपलब्ध है वहीं शॉप के संचालक राजेश अग्रवाल ने कहा कि श्री श्याम सेल्स पिछले कई वर्षों से धनबाद में इलेक्ट्रॉनिक बाजार में लोगों को अपनी सेवाएं दे रही है जिस प्रकार लोगों ने अभी तक श्री श्याम सेल्स पर भरोसा किया है इस तरह हमारे नए प्रोडक्ट जनरल एसी पर भी भरोसा कर सकते हैं।
इस मौके पर कंपनी के तरफ से इश्तियाक खान (ब्राच मैनेजर बिहार, झारखंड) उज्वल सिंह (एरिया मैनेजर, झारखंड), अजय कुमार के अलावा बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के गणमान्य सदस्य मौजूद थें। उद्घाटन के मौके पर कंपनी मुफ्त इंस्टॉलेशन के अलावा और भी सुविधाएं ग्राहकों को दें रही हैं।

Related posts