सिंदरी नगर निगम क्षेत्र में गठित ईएलसी के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई



*◆आम मतदाताओं को की गई अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने की अपील*


■सिंदरी नगर निगम क्षेत्र के मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शत् प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के ध्येय को लेकर आज दिनांक 05/04/24 को पूर्वाह्न में प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर के नेतृत्व में मदर टेरेसा उच्च विद्यालय रांगामाटी में गठित ईएलसी के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

■रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर रांगामाटी RML टाइप ,जय माता दी मंदिर होते हुए IM type तक गयी। रैली के दौरान आम मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने की अपील की गई। स्वीप पंपलेट, हैंडबील वितरित किए गए। रैली में नोडल पदाधिकारी, विद्यालय के शिक्षक, प्रधानाध्यापक, स्वीप टीम सहित सभी ईएलसी सदस्य ने भाग लिया।

■जागरूकता रैली के समापन के अवसर पर जय माता दी मंदिर के मैदान में छात्रों ने नुक्कड़ नाटक कर मतदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही समापन कार्यक्रम में विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्रा खुशनुमा परवीन ने लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका पर सराहनीय वक्तव्य के माध्यम से अपना संबोधन दिया।

Related posts