धनबाद: बैठक के मुख्य अतिथि रहे , अशोक कुमार सिंह जो 2015 में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं। वर्तमान में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के क्षेत्र प्रमुख के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही जमशेदपुर सुंदरनगर के डिवाइन मिशन स्कूल में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. परमानन्द मोदी ने अपने सम्बोधन में सभी उपस्थित माताओं और बहनों का आह्वान करते हुए उनसे आग्रह किया कि रक्षाबंधन के दिन आप सबका दिया रक्षा सूत्र हमें संविधान पटल तक अवश्य पहुंचएगा। इस क्रम में उन्होंने सभी सदस्यों को विश्वास दिलाया कि हम सब संविधान पटल पर अपनी पहचान बनाने के लिए कृत संकल्प और एकजुट होकर संघर्ष करेंगे।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , रंजीत श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में एक अनूठा उदाहरण पेश करते हुए कहा कि जिस तरह से रुपए को पैरों तले कुचल दिए जाने के बाद भी उसकी कीमत कम नहीं होती है, उसी प्रकार शिक्षक की कीमत कभी भी कम नहीं हो सकती है, यह और बात है कि शिक्षक अपने महत्व को नहीं पहचानता है।
राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती हरप्रीत कौर ने भी सभी सदस्यों को विश्वास दिलाते हुए यह बताया कि संगठन की आवाज सरकार तक पहुंच चुकी है और उस पर कार्यवाही भी शुरू हो चुकी है। डॉ, प्रो0 सुरेश द्विवेदी ने अपने व्यक्तिगत अनुभव को इस मंच के माध्यम से साझा किया।
बैठक में उपस्थित अन्य लोगों में तनवीर , डॉ, प्रो0 सुरेश द्विवेदी , नौसेर्बा तवेद , उत्तम , अभय आनंद , श्रीमती गीता सिंह, अमिता सिंह , आरबी निराला , शुभेंदु पटनायक , तनय दास , मीरा वर्मा , रविंद्र नाथ , घनश्याम , अनिल शर्मा , अजय मंडल , सनई दास आदि उपस्थित थे।
धन्यवाद ज्ञापन कोल्हान प्रमंडल के अध्यक्ष अमीत ने किया तथा सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें याद दिलाया कि संघर्ष की घड़ी मे हिम्मत नहीं हारना है।

