धनबाद : बाईपास रोड फैजाने मदीना में मोहर्रम की दसवीं के मौके पर लगर एवं शरबत का वितरण किया गया इस मौके पर फैजाने मदीना की इमाम साहब ने बताया कि इमामे हुसैन की याद में हम लोग यहां प्रत्येक वर्ष लगर खानी करते हैं एवं बच्चों युवाओं बुजुर्गों सभी लोगों ने मिलकर मौला हसन हुसैन की याद में दुआएं की मौके पर दिलावर कुरैशी अनस साहेब खान उपस्थित थे
Dhanbad:मोहर्रम की दसवीं के मौके पर लगर एवं शरबत का वितरण
DHANBAD:नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना