हाजीपुर: 30.04.2024
यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 02.05.2024 को गया से 18.00 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
2. गाड़ी संख्या 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 03.05.2024 को आनंद विहार से 12.00 बजे खुलकर कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी ।
3. गाड़ी संख्या 03653 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 03653 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 03.05.2024 को गया से 18.00 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
4. गाड़ी संख्या 03654 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 03654 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 04.05.2024 को आनंद विहार से 12.00 बजे खुलकर कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी ।
5. गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल- गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 02.05.2024 को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
6. गाड़ी संख्या 09192 दरभंगा-बांद्रा स्पेशल- गाड़ी संख्या 09092 दरभंगा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 05.05.2024 को दरभंगा से 15.00 बजे खुलकर समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, के रास्ते 21.45 बजे पटना जं. रूकते हुए 08.05.2024 को 14.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी ।
7. गाड़ी संख्या 09194 जयनगर-उज्जैन स्पेशल- गाड़ी संख्या 09194 जयनगर-उज्जैन स्पेशल दिनांक 02.05.2024 को जयनगर से 21.30 बजे खुलकर समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, के रास्ते 03.05.2024 को 05.45 बजे पटना जं. रूकते हुए 04.05.2024 को 06.30 बजे उज्जैन पहुंचेगी ।
8. गाड़ी संख्या 09450 हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल- गाड़ी संख्या 09450 हावड़ा-गांधीधाम स्पेशल दिनांक 03.05.2024 को हावड़ा से 20.00 बजे खुलकर धनबाद, गया, डीडीयू के रास्ते 03.05.2024 को 05.45 बजे पटना जं. रूकते हुए 05.05.2024 को 23.00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी ।
DHANBAD:पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ
पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सभी ट्रांसजेंडर को मिलेगा मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना का लाभ