झरिया थाना क्षेत्र के बंद ईस्ट भगतडीह (कोलियरी) के 9 नंबर चानक में गुरुवार की रात करीब 10:00 बजे एक युवक शौच के दौरान गिर गाय। रात होने के कारण बचाव कार्य शुरू नहीं हो पाया था। युवक की पहचान भगतडीह चानक के समीप में रहने वाले कृष्णानंद साहनी (20 वर्ष) नामक युवक के रूप में बताया जा रहा है। चानक पिछले कई वर्षो से बंद पड़ा था। वही मामले की सूचना मिलते ही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य (श्रीमती रागनी सिंह) फौरन शुक्रवार की अहले सुबह घटनास्थल पर पहुंची। जहा परिजनों ने बताया कि युवक शौच करने गया था उसी दौरान चानक में गिर गया जहा श्रीमति रागनी सिंह ने बीसीसीएल प्रबंधन से बात कर बचाव कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू कराया साथ ही धनबाद जिला उपायुक्त श्रीमती माधवी मिश्रा से दूरभाष में बात कर राहत बचाव कार्य में तेजी लाने की शिफारिस की। वही अभी तक श्रीमति रागनी सिंह अपने समर्थकों सहित बचाव कार्य में जुटी हुई है।
Related posts
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षणधनबाद:उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजाधनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट पर अवैध गतिविधियाँ और प्रशासन की निष्क्रियता
धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट पर अवैध गतिविधियाँ और प्रशासन की निष्क्रियता