सिक्योरिटी गार्ड आत्महत्या मामला परिजनों के बिना अनुमति के हुआ पोस्टमार्टम 

सिक्योरिटी गार्ड आत्महत्या मामला परिजनों के बिना अनुमति के हुआ पोस्टमार्टम 

पीड़ितों से ऐसा व्यवहार दरोगा ने आवेदन नहीं लिया और दे डाली धमकी

Dhanbad:(धनबाद)  आईएसएम के प्राइवेट सेक्रेटरी गार्ड राजू रंजन गिरि आत्महत्या मामले में परिजनों ने शनिवार को अस्पताल से लेकर थाने तक हंगामा किया परिजनों का आरोप था की सूचना मिलने पर वह गया और धनबाद पहुंचते ही अस्पताल में मौजूद रहने के बावजूद बगैर उनकी जानकारी के पोस्टमार्टम कर दिया गया परिजनों ने शव लेने से इनकार किया इसके बाद धनबाद थाना पहुंचे परिजन परिजनों से धनबाद थाना के दरोगा सोनू कुमार ने पीड़िता का आवेदन नहीं लिया और उन्होंने यह कह कर टाल दिया की परिजन का पहले शव रिसीव करें उसके बाद मृतक को ले जाकर दाह संस्कार करे और कानूनी पाठ पढ़ाने लगा दरोगा सोनू कुमार लेकिन काफी मस्कत के बाद धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर से मिलने की कोशिश किया जिसके तत्पश्चात दरोगा सोनू कुमार ने यह भी कहने लगा कि अगर आप थाना प्रभारी से मिलते हो तो तुम्हारे ऊपर ही एक केस कर दिया जाएगा कि आप सरकारी काम में बाधा डालने का इस तरह का भी धमकी परिजनों को दरोगा सोनू कुमार ने दिए डाली हालांकि काफी मस्कत का सामना करने के बाद करीब 5 घंटे के बाद धनबाद थाना प्रभारी से
पीड़िता का मुलाकात हुआ और थाना प्रभारी आरएन ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लिया और उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी के कर्मियों को थाने में बुलाया और मृतक की पत्नी को नियोजन देने का आश्वासन दिया साथ ही दाह संस्कार के लिए उसे ₹20000 भी दिया जिसके बाद परिजनों ने सब रिसीव किया और शव को ले जाकर तेली पड़ा श्मशान घाट में शव का अंतिम संस्कार किया गया

Related posts