हजारीबाग लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में सभी मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित कराने के ध्येय को लेकर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजनों को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई।
एम्फी थियेटर (झील परिसर से) जागरूकता रैली सुबह 9 बजे प्रारंभ हुई एवं त्रिमूर्ति चौक में समाप्त हुई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगजन मौजूद रहें। रैली के दौरान सभी मतदाताओं को 20 मई के दिन हजारीबाग लोकसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सशक्त लोकतंत्र का निर्माण करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा रैली में मौजूद सभी दिव्यांजनों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। साथ ही आम मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने निर्वाचन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने एवं लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान के दिन अपने अपने मत का प्रयोग करने हेतु सभी से अपील किया। इस दौरान स्वीप पंपलेट, हैंडबील आदि वितरित किए गए।

