कृषि विज्ञान केन्द्र में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन





कृषि विज्ञान केंद्र धनबाद में 7 से 9 मार्च तक आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन किया गया। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह तथा जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा नामित तेजस्विनी क्लब की युवतियों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण के दौरान वैज्ञानिक डॉ सीमा सिंह ने पालक, बीट रूट, हल्दी इत्यादि से मौसम आधारित हर्बल गुलाल तैयार करने तथा जैविक खाद तैयार करने की जानकारी दी। डॉ ललित कुमार दास ने महिलाओं को इसे चुनौती के रूप में लेकर स्वरोजगार से जुड़ने को कहा।

कार्यक्रम में डॉ सीमा सिंह, डॉ राजीव कुमार, डॉ नवीन कुमार, कृषक महिला रीता महतो, शिवानी देवी, यशोदा देवी, तेजस्विनी क्लब की प्रतिमा कुमारी, शाहीना खातून,शोभा कुमारी, रमन श्रीवास्तव, संजय कुमार, श्यामल सरकार इत्यादि उपस्थित रहे।

Related posts