उपायुक्त ने किया धनबाद बार एसोसिएशन का निरीक्षण





जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने शनिवार को धनबाद बार एसोसिएशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बार परिसर में उपलब्ध सभी सुविधाओं का जायजा लिया।

इसके पूर्व एसोसिएशन के कार्यालय में धनबाद बार के अध्यक्ष श्री अमरेंद्र कुमार सहाय एवं महासचिव श्री जितेंद्र कुमार ने उपायुक्त को पुष्पगुच्छ देकर तथा उपाध्यक्ष श्री राजदेव भारती ने ऐसोसिएशन की डायरी देकर सम्मानित किया। साथ ही उपायुक्त को बार एसोसिएशन में कराए जा रहे निर्माण कार्य की जानकारी दी।

अध्यक्ष व महासचिव ने उपायुक्त को बताया कि बार एसोसिएशन का कामकाज एक सौ वर्ष से भी पुराने भवन में चल रहा था। उसकी हालत काफी जर्जर हो चुकी थी। इसलिए पुराने भवन को तोड़कर चार माले के आधुनिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें हॉल, पर्याप्त संख्या में चेंबर, लिफ्ट की व्यवस्था रहेगी। जून तक भवन निर्माण का कार्य पुरा कर लेने का लक्ष्य है।

बार एसोसिएशन को हरसंभव मदद करने का आश्वासन देते हुए उपायुक्त ने कहा कि वे जल्द ही अभियंता को भेज कर अन्य सुविधाओं के विषय में रिपोर्ट तलब करेंगे ताकि उसका निर्माण कराया जा सके। अधिवक्ताओं के लिए बार में सभी आधारभूत संरचना होना आवश्यक है और आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में जिला प्रशासन बार एसोसिएशन की सहायता करेगा।

इस मौके पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मेघनाथ रवानी, सहायक कोषाध्यक्ष दीपक साह, कार्यकारिणी सदस्य विभास महतो, हीरालाल चौहान, विजय पांडे, अमित सिंह, अनिल त्रिवेदी, मनोज सिन्हा, सुबोध कुमार, अरविंद कुमार सिन्हा, अभिजीत साधु, सहदेव महतो, नीतू रानी, हुसैन हैकल, प्रयाग महतो, पंकज प्रसाद, नरेंद्र त्रिवेदी समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

Related posts