ऑल नोबिलियन एलुमनाई एसोसिएशन द ग्लोबल रांची चैप्टर की तीसरी वार्षिक रीयूनियन कल कैपिटोल रेसीडेंसी।



ऑल नोबिलियन एलुमनाई एसोसिएशन द ग्लोबल रांची चैप्टर की रीयूनियन कल कैपिटोल रेसीडेंसी स्टेशन रोड में प्रति 11 बजे से।
डीनोबिली दिग्वाडीह, सीएमआरआई, सिजुआ, मुग्मा, मैथन, सिंदरी व चंद्रपुरा के 1978 से 2020 के एलुमनी ने अपनी रुचि दिखाई है।कुछ वरीय प्रशिक्षक भी जो अब रांची और नजदीक रहते है शामिल होंगे।

अलुन्नी धनबाद, बोकारो, हजारीबाग व कलकत्ता से आ रहे है

मयंक सिंह जो ANAA-TG के संस्थापक है, अपने इस मुहिम से एलुमनी के डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, व्यापारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट सभी को एक प्लेटफार्म पे जोड़ने में काफी सफल हुए है। एलुमनी इनकी सेवा कार्य को सराहना करते है और सहयोग भी।

Related posts