बरकट्ठा:- प्रखंड के अलग-अलग स्थानों में आंगनबाड़ी केंद्र में रिक्त पड़े सेविका एवं सहिया के पदों पर चयन को लेकर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल के द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बरकट्ठा को पत्र सौंपा गया है। प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने सीडीपीओ को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए लिखा है कि प्रखंड क्षेत्र के हरिजन टोला कपका, हरिजन टोला बंडासिंगा में सहायिका तथा नया खाप बरवॉ में सेविका का चयन किया जाना आवश्यक है ।वही चलकुशा प्रखंड अंतर्गत बड़ानो तथा हरिजन टोला जमसोती में सेविका का चयन आवश्यक है। लिखा है कि इन केंद्रों में चार-पांच साल से यह पद खाली रहने के कारण बच्चों तथा लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मांग पत्र सौंपने वालों में प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल ,राजेश कुमार यादव, शंकर शाह, सफीक अंसारी, सीता राम मांझी ,सरफराज खान, संजय चौधरी ,संतोष कुमार देव, जमुना महतो समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।