सांसद फण्ड से छठ घाट की रखी गई आधारशिला




फोटो : सांसद प्रतिनिधि के द्वारा आधारशिला रखते हुए

चौपारण प्रखण्ड के पूर्वी सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र चंद्रवंशी ने छठ घाट तालाब पर सीढ़ी निर्माण की रखी आधारशिला । चौपारण प्रखण्ड के सिंघरावा ग्राम में हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा के मद से दो लाख रूपये से बन रहे छठ तालाब पर सीढ़ी निर्माण का सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र चंद्रवंशी ने पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ कर किया शिलान्यास श्री चंद्रवंशी ने कहा कि काम में किसी भी प्रकार का कोताही नहीं होनी चाहिए,काम गुणवक्ता युक्त होनी चाहिए,जिससे सिंघरावा ग्राम के ग्रामीणों को छठ पर्व करने वाले छठ व्रती को कोई परेशानी ना हो , इस कार्यक्रम में सिंघरावा के भाजपा नेता बद्री साव, दामोदर साव,देवेंद्र गुप्ता,रंजन किशोर सिन्हा,सुभाष राणा,सीताराम साव,नरेश साव, अजय सिंह,मनीष कुमार यादव, दुलार साव,प्रमोद साव,मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts