बरकट्ठा:-झारखंड प्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 25 अप्रैल की तिथि तय होने के बाद प्रत्याशियों के नामांकन की रफ्तार में अनुमानित कमी देखी गई ।हालांकि गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में नामांकन हेतु प्रत्याशियों की भीड़ दिखी।आज के होने वाले सुनवाई में सभी उम्मीदवार की निगाहें फैसले पर टिकी हुई थी, लेकिन फिर एक बार समय बढ़ाकर कोर्ट ने उम्मीदवारों की धड़कन बढ़ा दिया है। समय बढ़ने के साथ ही उम्मीदवार उहापोह की स्थिति में आ गए हैं ।वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्याशियों के द्वारा जनसंपर्क में कम दिलचस्पी दिखाई दे रही है। अब लोगों का इंतजार रहेगा, क्या पंचायत चुनाव टलेगी या बरकरार रहेगी। विदित हो कि पिछले 2 साल कोरोना के कारण पंचायत चुनाव नहीं हो पाया था। वहीं इस बार भी चुनाव टलता है तो प्रत्याशियों की मेहनत सब बेकार हो जाएगा।