मटकुरिया महिला समिति ने किया आम पन्ना – सत्तू का वितरण



धनबाद। भीषण गर्मी में आम राहगीरों को राहत दिलाने के उद्देश्य से मटकुरिया महिला समिति ने शनिवार को सत्तू, आम पन्ना, छाछ और चना इत्यादि का वितरण किया।इस अवसर पर रश्मि भट्ट ने बताया कि विगत 4 -5 वर्षों से भीषण गर्मी के दौरान लोगों के बीच छाछ, आम पन्ना, सत्तू, चना, खीरा, टमाटर इत्यादि का वितरण समिति द्वारा किया जाता है।इस कार्यकर्म में विकी के.चंदा अग्रवाल, दिव्या टांक, सरिता जैन, नीलम चावड़ा, निशा अंबानी, बीना अग्रवाल, रीना तुलस्यान, सुरभि पोद्दार, निधि गोयल, रानो गोयल, रेणुका गोयल, जयंती टांक, मयूरी मेहता, संजना टांक, वसुधा राठौर, साधना राठौर, बॉबी साव, अंजलि अग्रवाल, दीपिका चक्कर, नितिन भट्ट, विकास जैन, छगन राठौड़, सुशील गोयल, बंटी अग्रवाल, केसर अग्रवाल एवं अन्य मौजूद थे।

Related posts