डिगावाडीह मदन राम के आवासीय कार्यालय में मगही भोजपुरी मैथिली संस्कृति बचाओ मंच का बैठक

डिगावाडीह मदन राम के आवासीय कार्यालय में मगही भोजपुरी मैथिली संस्कृति बचाओ मंच का बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व निर्धारित 7 मई धनबाद जिला परिषद मैदान में आम सभा का कार्यक्रम को चुनाव आचार संगीता को ध्यान में रखते हुए समय परिवर्तन किया जाएगा जिसका सूचना आगे की बैठक में लिया जाएगा बैठक में उपस्थित अतिथियों ने अपना बात रखते हुए कहा कि धनबाद बोकारो जिले में जब तक मगही भोजपुरी मैथिली अंगिका भाषा को पुनः क्षेत्रीय भाषा में नही रखा जाता हैं तब तक यह मंच आंदोलन एवं विरोध करते रहेगा
बैठक का अध्यक्षता कर रहे मदन राम ने अपनी बात रखते हुए का आज धनबाद में अपराधी बेलगाम हो गए हैं हत्या लूट बलात्कार छिनतई जैसे जघन्य अपराध दिनदहाड़े हो रहे हैं धनबाद के व्यवसाई वर्ग के लोग भयभीत होकर पलायन कर रहे हैं सरकारी तंत्र कोयला बालू चोरी करने में लगे हुए हैं लोग पानी बिजली को लेकर त्राहिमाम कर रहे हैं परंतु सुनने वाला कोई नहीं चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद मगही भोजपुरी मैथिली संस्कृति बचाओ मंच इन सभी मुद्दों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी बैठक का अध्यक्षता मदन राम संचालन जितेंद्र पासवान मुख्य अतिथि मनन यादव जी थे है, बैठक में उपस्थित आदित्य नारायण बोलाए सिंह राजकुमार लच्छू यादव डीसी खान आदि लोग उपस्थित थे

Related posts