चाल दुर्घटना मामले में धनबाद डीसी-एसएसपी को नोटिस, 4 हफ्ते में मांगी गई रि‍पोर्ट




मुराईडीह में 4 लोगों की हुई थी मौत, आयोग की सख्‍ती से फंस सकती है सीओ की गर्दन

खदान में पड़े मजदूरों के चप्‍पल

धनबाद जिले के मुराईडीह में पिछले महीने अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से चार लोगों की मौत हो गई थी. कई लोग घायल भी हुए थे. उस समय बाघमारा के अंचलाधिकारी कमल किशोर सिंह ने किसी भी तरह की घटना या हादसा होने से इनकार किया था. जबकि घटनास्थल पर मरने वाले के चप्पल, पानी की बोतलें, खून के धब्बे व चोरी-छिपे जलाए जा रहे शवों की तस्वीरें घटना की पुष्टि कर रही हैं. जनसभा के जिला प्रतिनिधि सह आरटीआई कार्यकर्ता अरविंद सिन्हा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र भेजकर पूरे मामले की जानकारी दी थी. पत्र में मामले की जांच में बाघमारा सीओ कमल किशोर सिंह पर मामले में लीपापोती का आरोप लगाते हुए शिकायत भी की थी. मानवाधिकार आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए धनबाद के डीसी व एसएसपी को नोटिस भेजकर 4 सप्ताह में पूरे मामले की जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.अरविंद सिन्हा ने कहा कि मामला काफी गंभीर है. इसकी जांच सही तरीके से होनी चाहिए, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके. अवैध कोयला खनन की वजह से धनबाद में हाल के दिनों में चाल धंसने की घटनाएं बढ़ी हैं. इन घटनाओं ने बीसीसीएल प्रबंधन व जिला प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़ा किया है.

Related posts