मतगणना के प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश




शनिवार को न्यू टाउन हॉल में मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को काउंटिंग के संबंध में उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मतगणना एक अति महत्वपूर्ण कार्य है। एक एक वोट कीमती है। इसलिए काउंटिंग को गंभीरता को लेना है। साथ ही कहा कि काउंटिंग के दौरान बिना रिटर्निंग ऑफिसर की अनुमति टेबल नहीं छोड़ना है।

इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने पावर पोइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से, राजकुमार वर्मा ने बैलट बॉक्स खोलने की प्रक्रिया व संजय कुमार ने अन्य बिंदुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती प्रबला खेस, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री इंग्रभूषण सिंह व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts