दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहला कदम के समर कैंप का सफल समापन



धनबाद: शनिवार के दिन दिव्यांग बच्चो की विशेष स्कूल पहला कदम , कोल इंडिया और बी.सी.सी.एल.द्वारा प्रदत्त बिल्डिंग में संचालित है में समर कैम्प के समापन अवसर पर आखिरी दिन बच्चों ने सिर्फ और सिर्फ मस्ती की और वाटर थेरैपी के अंतर्गत स्विमिंग ,आर्ट और क्राफ्ट तथा गेम्स का भरपूर मजा लिया। बच्चों ने आज जुम्बा डांस, योगा आदि के फिजिकल एक्टिविटी में हिस्सा लिया। आज बच्चो को सभी प्रतियोगिता के प्रोत्साहन पुरुस्कार प्रदान किये गए। आज के समापन समारोह के प्रायोजक आई सी आई सी आई बैंक थे जिनके सौजन्य से बच्चो को स्वादिष्ट अल्पाहार तथा मिठाई तथा शीतल पेय दिलवाया गया जिसने बच्चो की खुशियो को दुगुना कर दिया। सभी बच्चों को बहुत से उपहारो के साथ विदा किया गया। सभी अभिभावकों ने इस समर कैम्प की सफलता पर हर्ष जताया और आभार व्यक्त किय। पहला कदम की अध्यक्ष रेनू दुदानी ने कहा कि समर कैम्प की सफलता के बाद दिव्यांग बच्चों के लिए विंटर कैम्प भी कराया जाएगा। अभी तो यह समर कैम्प समाप्त हुआ है परंतु वाटर थेरैपी बच्चों के लिए लगातार चलती रहेंगी जिन किसी भी बच्चों को इस थेरैपी की आवश्यकता होगी वे स्कूल में सम्पर्क कर लाभ ले सकते है। स्पेशल बच्चों के लिए आयोजित समर कैंप को सफल बनाने में पहला कदम परिवार की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts