धनबाद:नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स ने माहवारी के विषय पर जागरूकता की कमीं से लड़ने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया

पूरे भारत में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाते हुए, दिल्ली स्थित सामाजिक उद्यम प्रोजेक्ट बाला और नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स ने माहवारी के विषय पर जागरूकता की कमीं से लड़ने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया। अभियान के तहत, पूरे भारत सभी 28 राज्यों व 8 केंद्र शासित प्रदेशों में 111 से अधिक शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 11000 से अधिक महिलाएं भाग लेंगी। 28 मई 2022 को अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वास्थ्य दिवस पर होने जा रहे ।इस अभियान की जानकारी देने के लिए आज निफा धनबाद शारवा द्वारा सदर अस्पताल एंव धोखड़ा बस्ती मे रियुजेवल पेड महिलाओं तक बॉटा गया और उन्हें मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में शिक्षित किए । अभियान के हिस्से के रूप में, प्रोजेक्ट बाला ने अपनी बाला किट प्रदान की हैं, जिसमें तीन कपास, पुन: प्रयोज्य सैनिटरी नैपकिन हैं, जो बाजार में उपलब्ध डिस्पोजेबल प्लास्टिक हाइजीनिक पैड ,आज भी, लोगों के धार्मिक और सामाजिक प्रभाव यह सुनिश्चित करने में एक महत्वपूर्ण बाधा उत्पन्न करते हैं कि किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता का उचित ज्ञान दिया जाए। माताएं भी अपनी बेटियों के साथ इस विषय पर बात करने से हिचकिचाती हैं, और उनमें से कई को यौवन और मासिक धर्म पर वैज्ञानिक ज्ञान की कमी होती है। भारतीय समाज में अभी भी इस वर्जना के प्रासंगिक होने का मुख्य कारण उच्च निरक्षरता दर, विशेष रूप से लड़कियों में, गरीबी और मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूकता की कमी है। धनबाद स्थित शारवा के कैम्प कॉडिनेटर अलत्तमश अयाज एंव प्रिया सिंह के द्वारा किया गया । मौके पर संतोष कुमार,शिवानी पंडित ,सना अफ्रीन ,तिलक मॉझी ,आतिफ असलम मौजुद थे ।

Related posts