लोयाबाद में 29 मई को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स RPF ने एक कॉमन सर्विस सेंटर [सीएससी] पर छापामारी कर अवैध ढंग से रेलवे टिकट काटने वाले संचालक को गिरफ्तार किया. सीएससी संचालक का नाम रजू चौधरी है. मोबाइल फोन, प्रिंटर व लैपटॉप सहित एक डायरी भी जब्त किया गया. सीएससी संचालक बिना रजिस्ट्रेशन के यह काम कर रहा था. सीएससी पर छापा पड़ते ही आस -पास के दुकानदारों का जमावड़ा लग गया.