कोयलांचल वाहन ऑनर्स एसोसिएशन का तीन दिवसीय धरना सिजुआ एरिया में शुरू



गलत तरीके से लिए गए महाराष्ट्र की 4 एम्बुलेंस को बंद करे बीसीसीएल : उदय

बीसीसीएल की नीति के खिलाफ 6 जून को आत्मदाह करेंगे बीएन पांडेय

तेतुलमारी | कोयलांचल वाहन ओनर्स एसोसिएशन के बैनर तले आज बीसीसीएल के सिजुआ एरिया में एसओआर वाहन मालिकों ने सिजुआ एरिया में जेम के नियमो को ताक पर रखकर 4 एम्बुलेंस लेने के खिलाफ तीन दिवसीय धरना शुरू कर दिया | कोयलांचल वाहन ओनर्स एसोसिएशन के आंदोलन को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन, बिहार कोलियरी कामगार यूनियन और जोगता नागरिक समिति ने समर्थन दिया |
धरना को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि कमीशन खोरी के तहत महाराष्ट्र की कंपनी से 4 एम्बुलेंस लेने का काम किया है | यहाँ के लोगों का रोजगार छीन कर गलत तरीके से महाराष्ट्र के लोगों को रोजगार देने का काम किया है | इसे कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा | यहाँ के स्थानीय लोगों का रोजगार बचाने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे | सिजुआ एरिया महाप्रबंधक द्वारा धरना को अवैध कहे जाने पर आड़े हाथो लिया और कहा कि जब हमारा आंदोलन अवैध है तो ये आंदोलन को होने क्यों दिया गया | श्री सिंह ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन 4 एम्बुलेंस लेने में काफी कोताही बरती है | 4 एम्बुलेंस में से एक एम्बुलेंस डिलीवरी वैन है , जिसे भी स्वीकार कर लिया गया है | इतना ही नहीं टेंडर में भाग लेने वाले महाराष्ट्र की कंपनी के नाम पर एक भी वाहन नहीं है | जबकि जेम में साफ़ शब्दों में नियम है कि टेंडर लेने वाले के नाम पर ही सभी वाहन होना चाहिए, लेकिन इसे दरकिनार करते हुए गरीब वाहन मालिकों को हटाने के लिए नियम को ताक पर रख कर वाहन ले लिया गया | श्री सिंह ने कहा कि जब तक महाराष्ट्र के वाहनों को बंद कर पुरानी 8 वाहनों को पुनः चालु नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा |
एसोसिएशन के सचिव मो ग्यास ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन ने 4 एम्बुलेंस को लेने में कई गलती की है | सिजुआ एरिया के वाहन इंचार्ज अधिकारी ने अपनी पुरी मनमानी की है | ये सब केवल कमीशन के लिए किया गया है | कमीशन के चक्कर में यहाँ के अधिकारी 8 गरीब वाहन मालिकों को बेरोजगार कर दिया है | सचिव ने कहा कि जब तक हमारी मांग को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हमलोगो का आंदोलन जारी रहेगा |
सिजुआ एरिया के सचिव बीएन पांडेय ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन अपनी मनमानी से बाज नहीं आये और 5 जून तक हमारी मांग को पूरा नहीं किये तो 6 जून को मैं सिजुआ एरिया के महा प्रबंधक कार्यालय के समक्ष आत्मदाह कर लूंगा | जिसकी सारी जिम्मेवारी जीएम और वाहन इंचार्ज अधिकारी चन्दन श्रीवास्तव की होगी |
एसोसिएशन के चल रहे धरना को देखते हुए राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के एरिया सचिव रामप्रीत यादव एवं बासजोड़ा अध्यक्ष रवि चौबे, बिहार कोलियरी कर्मचारी संघ के एरिया सचिव नागेंद्र वर्मा एवं जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष अनुज सिन्हा उर्फ़ पलटू ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंध यहाँ के गरीब वाहन मालिकों का जो रोजगार छीनने का काम कर रहे हैं | उसका जमकर विरोध किया जाएगा | स्थानीय लोगों का रोजगार बचाने के लिए जरुरत पड़ी तो कोल इंडिया मुख्यालय का भी घेराव किया जाएगा |
धरना में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष अजय प्रकाश पांडेय, सह कोषाध्यक्ष दिलीप यादव, सह सचिव सुनील पांडेय, भीटी सिंह, उमेश यादव, बिशुन देव यादव, संजय वर्मा, निर्मल कुमार निषाद, अरुण सिंह, संतोष सिंह, मो रमजान, सुरेश लाल, अयोध्या सिंह, दुधेश्वर सिंह, मो अजीज, मो असगर, सुरेश तिवारी, बाबर अली मौजूद थे | धरना की अध्यक्षता आशीष कुमार सरकार एवं संचालन बी एन पांडेय ने किया |

Related posts