बरवाअड्डा थाना अंतर्गत जयनगर स्थित पत्थर खदान में नहाने के दौरान एक व्यक्ति की मौत डूबने से हो गई. मृतक की पहचान वासेपुर निवासी अख्तर कुरैशी के रूप में की गई है. ग्रामीण शव निकालने का प्रयास कर रहे हैं. बताया जाता है कि धनबाद वासेपुर से वह व्यक्ति स्नान करने के लिए आया था. स्नान करने के दौरान पैर फिसल गया और वह डूब गया. सूचना मिलने पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची है.