धनबाद :रविवार को भवन कारा गौशाला कतरास रोड मटकुरिया धनबाद में हिंदू साम्राज्य दिवस मनाया गया lइस कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेंद्र तुलसियान ने किया मुख्य अतिथि बुधिया विशिष्ट अतिथि भुजंगी भाई पांड्या और मुख्य वक्ता प्रमोद झा महानगर अध्यक्ष द्वारका प्रसाद तिवारी ने इस कार्यक्रम को संचालन किया lअमृत वचन राष्ट्रभक्ति गीत ,प्रेरणा गीत, के साथ यह उद्बोधन प्रारंभ हुआl जिसमें प्रमोद झा ने कहा हिंदू कोई धर्म नहीं है हिंदू एक जीवन जीने की पद्धति और मुगलों के पश्चात छत्रपति शिवाजी ने इस भारत की गद्दी को संभाला और भारत के सभी बंधुओं को प्रेरणा दिया देश कैसे चलता है ,अध्यक्ष योगेंद्र तुलसियान हिंदू के बारे में कहा भारत में रहने वाले सारे नागरिक हिंदू हैंlउनके वंशज कहीं ना कहीं हिंदू हैं उनका डीएनए टेस्ट करवाया जाए तो सारे हिंदुओं का ही खून होगाl भुजंगी भाई पांडया जो गुजराती स्कूल विद्यालय के प्रधानाचार्य हैं उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ना है सारे भारत के नागरिकों को एक होने की आवश्यकता है कुछ बातों को लेकर लोग रोड पर उतर जाते हैं यह अच्छी बातें नहीं है हम बैठकर समझ कर भी भारत को एक सूत्र में बांध सकते हैं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धनसार नगर सह कारवाह अनिल , पवन ,शर्मा , सत्यम ,पंकज , सूरज और खास तौर पर प्रांत गौ रक्षा सह प्रमुख कमलेश ,झरिया के विश्व हिंदू परिषद के लल्लू झा और हमारे सभी प्रशिक्षित होकर आई हुई दुर्गा वाहिनी की सभी बच्चियां उपस्थित रहेl
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या