बाघमारा प्रखंड के सोनारडीह क्षेत्र अंतर्गत नीम तला मैदान में चैरिटेबल क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन


सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र कुमार राम और गौतम कुमार ने समाजिक कार्यों में योगदान करने व असहाय वर्ग को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के कार्य के निमित्त से चैरिटी क्रिकेट मैच का आयोजन कर धन संग्रह का मुहीम चलाया…….

सोनारडीह नीम तला मैदान में खेले गए क्रिकेट मैच की शुरुआत में सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र कुमार राम और उनके सहयोगियों ने मुख्य अतिथि #सोनारडीह ओ पी प्रभारी को अंग वस्त्र प्रदान कर व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया…..

तत्पश्चात #नीरज झा ने फीता काटकर मैच का #उद्घाटन किया……

सोनार डी ओपी प्रभारी नीरज झा ने मैच खेल रहे रोड सेफ्टी इलेवन टीम और एन एच 11 टीम के खिलाड़ियों का परिचय लिया……

मैच की शुरुआत नीरज झा ने बैटिंग करके किया….

चैरिटी क्रिकेट मैच के आयोजन में नीम तला नवयुवक संघ के विशाल सिंह, शुभम सिंह, गौरव सिंह, दिनेश सिंह, हीरा सिंह ने सहयोग किया…..

चैरिटी क्रिकेट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान राहुल सिंह की टीम रोड सेफ्टी इलेवन ने 10 ओवर के मैच में 150 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया
रोड सेफ्टी एलेवन के लिए रवि सिंह 8 रन, नीरू कुमार 43 रन, पूरन महतो 37 रन, गुरुदेव सिंह 27 रन, नितिन सिंह 19 रन जोड़े, लेकिन वर्मा कुमार ने अपना खाता भी नहीं खोल सके……..

टीम रोड सेफ्टी के 150 रन का पीछा करते हुए एन एच 11 की टीम ने 10 ओवर में महज 138 रन बना सकी
वहीं रोड सेफ्टी इलेवन ने मैच को 12 रन से जीत लिया…..

Related posts