धनबाद:केंद्र सरकार की सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ वास्तव में अपने नाम के अनुरूप अग्निपथ बन गया है। पूरे कोयलांचल में छात्र-युवा सुबह।होने के साथ रोड पर उतर कर जगह जगह टायर और सरकार और केंद्र सरकार का पुतला जलाकर विरोध जता रहे हैं। सेना की बहाली व अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले सैकड़ो की संख्या में छात्र-युवा स्वतःस्फूर्त ढंग से सड़क पर उतर आए। झरिया में जगह-जगह उग्र प्रदर्शन, रोड जाम किए गए। अहले सुबह डिगवाडीह और जोरापोखर थाना के समक्ष युवाओं ने जमकर केंद्र सरकार खिलाफ नारेबाजी करते हुए धनबाद रणधीर वर्मा चौक पहुँचे। जिस कारण सड़क घन्टो जाम रहा। युवा हाथों में मेंलिए और तिरंगा झंडा हुए चल रहे थे। प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि सरकार सेना बहाली की पुरानी प्रक्रिया को लागू करे। युवाओं का कहना है अग्निपथ योजना के मुताबिक सेवा की अवधि चार रखी गई। उसके बाद हमारा क्या होगा। जिसको लेकर हम युवा सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे हैं। युवा मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार सेना बहाली के लिए लंबे समय से तैयार कर रहे देश के युवाओ के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश कर रही है। सरकार ने देश के उन करोड़ों छात्र-बेरोजगारों को निशाना बनाया है जो रोजगार और देश सेवा के लिए आर्मी में जाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। ऐसे करोड़ो छात्र-नौजवानों के पेट पर सरकार की अग्निपथ-अग्निवीर योजना ने लात मारी है।
Related posts
कतरास व राजगंज थानेदार के निलंबन को लेकर पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला,
कतरास व राजगंज थानेदार के निलंबन को लेकर पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला,धूम धाम से मना बाबा का तिलकोत्सव, फाल्गुन मास तक लगेगा मालपुए का भोग, अबीर गुलाल से होगी साज -सज्जा
धूम धाम से मना बाबा का तिलकोत्सव, फाल्गुन मास तक लगेगा मालपुए का भोग, अबीर गुलाल...फ्लैट में चोरी, लाखों के गहने और कैश लेकर चोर फरार
फ्लैट में चोरी, लाखों के गहने और कैश लेकर चोर फरार