बीजेपी के कई नेताओं को बढ़ाया गया सुरक्षा बिहार के कई जिलों में इंटरनेट सेवा किया गया बंद



देश में सेना के अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है. युवाओं के द्वारा बिहार के कई जिलों में प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया है और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इस वजह से बिहार के कई बीजेपी नेता भी सकते में है और अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंतित है. ऐसे में केंद्र सरकार ने भी अपने नेताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 12 नेताओं को केंद्र सरकार की ओर से CRPF की ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. इन नेताओं में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी, बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक हरि भूषण ठाकुर, दरभंगा से बीजेपी विधायक संजय सरावगी, दीघा से विधायक संजीव चौरसिया, दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर, बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल और बीजेपी एमएलसी दिलीप जयसवाल शामिल हैं. CRPF के 12 जवान इनकी सुरक्षा में रहेंगे. बिस्फी के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है.बता दें कि अग्निपथ आन्दोलन के दौरान बीते शुक्रवार को बेतिया के बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर उग्र छात्रों के द्वारा हमला किया गया था.उसके बाद ही केंद्र सरकार ने बीजेपी के नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है. भाजपा के नेताओं को CRPF की सुरक्षा देने से यह कहा जा सकता है कि नेताओं को बिहार सरकार की पुलिस पर उन्हें विश्वास नहीं है क्योंकि उनकी सुरक्षा में पहले से ही बिहार पुलिस तैनात है. साथ ही बीजेपी के प्रदेश कार्यालय की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. हार पुलिस के साथ-साथ वहां अर्द्धसैनिक बल भी तैनात किए गए हैं.

Related posts