धनबाद निरसा प्रखंड अंतर्गत बेलचरी में तीन दिवसीय हरि नाम सकीर्तन कल रविवार को संपन्न हुआ l कीर्तनया कलाकार जामताड़ा, डांगा पाडा एवं खुसरी ग्राम के चैतन्य चक्रवर्ती और सिद्धेश्वर चक्रवर्ती की टीम कंचन कुंभकार, दिनेश दास, विजय दास,वासुदेव कुंभकार और विपुल भट्टाचार्य ने कीर्तन एवं रास करके लोगों का मन मोहा, 16 आना चंदा कर होने वाला यह आयोजन कोरोना के कारण 2 वर्ष बाद होने से लोगों में हर्ष एवं खुशी का माहौल था l यह कार्यक्रम बीजेपी नेता मुन्ना सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ, लोगों ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम में राकेश सिंह और विनय पांडे, की अहम भूमिका रही l मौके पर उपस्थित मुन्ना सिंह,डॉo जे डी पंडित, राकेश सिंह उर्फ बुचू सिंह, सोनू सिंह,दीपू, अजय सिंह, विनय पांडे, और भी बहुत से लोग उपस्थित थे l
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड