धनबाद मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा शहीद रणधीर वर्मा पार्क में 1 घंटे का योग का कार्यक्रम पार्क के स्केटिंग स्थल मेंधनबाद ज़िला योग संघ के आचार्य आलोक कुमार द्वारा संचालित किया गया।
आज सुबह सवेरे पार्क के अंदर राइजिंग के सदस्यों के अलावा पार्क के अंदर प्रतिदिन आने वाले अनेक महिला एवं पुरुष सदस्यों ने योगा कार्यक्रम में शामिल हुए।
राइजिंग सोसाइटी ने कार्यक्रम में शामिल सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया एवं धनबाद ज़िला योगा संघ के शशि कुमार एवं आज के योगगुरु आलोक कुमार का आभार ब्यक्त किया।