धनबाद मुकुंदा पंचायत में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि, मुखिया, श्रीमती रिंकू देवी, वार्ड सदस्य, श्रीमती, लक्ष्मी देवी, वार्ड सदस्य श्रीमती रिंकू देवी बाउरी, जी को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एवम अपराध नियंत्रण संगठन ,बैनर तले श्रीमती कमला देवी समाज सेवी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन हुचुक टांर पंचायत भवन में संपन्न हुई, मुख्य रूप से झारखंड मानव कल्याण सोसाइटी के झारखंड अध्यक्ष रामा शीश चौहान उपस्थित हुए।श्री मानती कमला देवी ने पंचायत चुनाव में नव निर्वाचित सदस्य को सम्मानित करते हुए मुकुंदा पंचायत का विकास की ओर ध्यान आकर्षित किया। झारखंड में खनिज संपदा भरपूर मात्रा में होने के बाबजूद हम महिलाए पढ़ लिख कर घर पर बैठे है हस्तकला की प्रशिक्षण की कमी के वाज से हमलोग रोजगार भी नहीं कर पा रहे है हम मुखिया जी से अनुरोध करती हु की हमारे पंचायत में उच्च श्रेणी की प्रशिक्षण की व्यवस्था किया जाए, जिस से हम बेरोजगार महिलाओ को लाभ मिले।रामा शीश चौहान,जी ने कहा हम कमला जी के मांगो का समर्थन करता हु और अपनी सोसाइटी के द्वारा निः शुल्क सिलाई सेंटर खोल कर सभी बेरोजगार महिलाओ को घर घर में रोजगार देने का काम कराऊंगा। जिस से वंचित समाज की महिलाओ को आर्थिक आजादी दिलाने में सहयोग मिलेगा।
मुखिया,श्रीमती रिंकू देवी,जी सभी समस्या का निदान करने के लिए आश्वासन दिए। मैं अपनी योजनाओं से सबसे पहले प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कराऊंगा। केवल रोड, नाली, भवन बना देने से पंचायत का विकास नहीं हो सकता है।जब तक वंचित समाज की महिलाओ को आर्थिक आजादी ना दिलादु। जब तक सभी को आर्थिक आजादी नहीं मिलेगी तब तक पंचायत, या देश विकास नही कर सकता है विकास के एक ही रास्ता है और वह है आर्थिक आजादी, मैं आप लोगों को वचन देती हु हमारे मुखिया के समय कल में ही सम्पूर्ण करने का प्रयास करूंगी।मैं अपना निधि कोष के साथ,साथ विधायक निधि कोष, ओर सांसद निधि कोष के माध्यम से मुकुंदा पंचायत को विकास के मुख्य मार्ग में खड़ा करने का परियाद करूंगी.ये तभी संभव है जब आप लोग एक विश्वास के साथ हमारे साथ खड़े रहेंगे।सम्मान समारोह में उपस्थित, खुशबू कुमारी, रेखा देवी शिवानी कुमारी, नेहा कुमारी उषा कुमारी, बेबी देवी, मंजू देवी, शिवानी देवी, नोमी कुमारी, अष्टमी कुमारी, सोनिया देवी, पूजा कुमारी, ज्योति कुमारी, चंदा बैरी आरती देवी, रूपाली कुमारी, सरस्वती देवी, रीता देवी, मनीषा वर्मा, लक्ष्मी कुमारी, पिंकी देवी, इत्यादि।
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड