बैंक मोड में विधायक राज सिन्हा ने किया चंपारण मीट हाउस का उद्घाटन



धनबाद: शुक्रवार को सरायढेला के बाद अब आइएसएम और बैंक मोड़ में भी चंपारण मीट हाउस खुल गया है। शुक्रवार को विधायक राज सिन्हा ने
बैंक मोड़ में चंपारण मीट हाउस का उद्‌घाटन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए। चंपारण मीट हाउस के संचालक विक्रांत कुमार उनकी धर्मपत्नी किरण ने बताया कि
सरायढेला स्थित बिग बाजार के समीप चंपारण मीट हाउस पहले से संचालित है।लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला चूंकि चम्पारण मीट हाउस क्वालिटी से कभी समझौता नही करती। लोगों की डिमांड पर सरायढेला के बाद आइएसएम और बैंक मोड़ में चम्पारण मीट हाउस खोला गया है।
उन्होंने बताया आगे धनबाद में तीन और अलग – अलग स्थानों पर भी चम्पारण मीट हाउस खोलने की योजना है।चंपारण मीट हाउस नॉनवेज के शौकीन लोगों के लिए खास अनुभव प्रदान करती है। चंपारण के कारीगरों के द्वारा डिश तैयार किया जाता है। खास बात यह है कि मीट हाउस में तैयार किए गए सभी नॉनवेज के आइटम शुद्ध देशी व पारंपरिक मसालों से तैयार किए जाते है।

Related posts