धनबाद; सोमवार को नारायणा कोचिंग सेंटर्स धनबाद ब्रांच सराय ढेला ने नीट मीटर की लॉन्चिंग की, नीट मीटर इंडियास बिगेस्ट नीट असेसमेंट एग्जाम 17 जुलाई को होने वाली मेडिकल एग्जाम के मद्देनजर रखी गई है। नारायणा कोचिंग के सेंटर हेड सुनील सिन्हा ने बताया आने वाले मेडिकल परीक्षाओं में पेटर्न चेंज किया गया है इसी का ख्याल रख कर के एक्सपोर्ट टीम के द्वारा आगामी परीक्षाओं के सवालों की तैयारी की गई है जो आने वाले फाइनल नीट एग्जाम के स्टैंडर्ड के होंगे
120 सवालों का मॉक पेपर तैयार कर के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी कि वे आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं।
और कितना मेंटल एबिलिटी उनमें है खुद एनालाइज करें
नीट मीटर एग्जाम 7 जुलाई और 12 जुलाई को ली जाएगी इसके लिए विद्यार्थी नारायण कोचिंग सेंटर्स डॉट इन में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं 7 जुलाई को होने वाले एग्जाम में 6 जुलाई को ऑनलाइन रजिस्टर करके तथा 12 जुलाई को होने वाले एग्जाम ने 11 जुलाई को ऑनलाइन रजिस्टर करके इस नीट मीटर एग्जाम में बिल्कुल निशुल्क एग्जाम दे सकते हैं ।सेंटर हेड सुनील सिन्हा ने यह भी बताया निट मीटर एग्जाम विद्यार्थियों के लिए फाइनल नीट एग्जाम के पहले इस नीट मीटर एग्जाम ने शामिल होकर पेपर की संपूर्ण सॉल्यूशन, पेपर की वीडियो द्वारा सॉल्यूशन एवं अन्य विस्तृत अध्ययन एवं जानकारी प्राप्त कर आने वाले फाइनल नीट एग्जाम में सफल होने के लिए खुद मे आत्मविश्वास ला सकते हैं।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,