आज सुबह से ही एसपीजी ने पीएम के सभी कार्यक्रम स्थलों को अपने कब्जे में ले लिया. एसपीजी के एक आईजी स्तर के अधिकारी समेत तीन एआईजी रैंक के अधिकारी और एक अन्य ऑफिसर देवघर की कमान संभाले हुए हैं. इसके अलावे झारखंड पुलिस की ओर से 11 आईपीएस अफसरों की विशेष तैनाती की गई है. अफसरों ने देवघर में सुरक्षा मोर्चा संभाल लिया है. 11 आईपीएस अफसरों ने प्रियदर्शी आलोक, किशोर कौशल, निधि द्विवेदी, रिषभ कुमार झा, अजीत पीटर डुंगडुंग, मो. अर्शी, आशुतोष कुमार सिंह, धनंजय कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सिन्हा, विनित कुमार और हरीश बिन जमां समेत अन्य शामिल है. वहीं दूसरी तरफ 5000 जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. रैफ और सीआरपीएफ के जवानों ने भी शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात है.
कोलकाता से देवघर के लिए पहली फ्लाई करेगी लैंड
एसपीजी ने सुबह में ही एयरपोर्ट, बाबा मंदिर और कार्यक्रम स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है. सुरक्षा जांच के बाद एयरपोर्ट को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. भारतीय विमानन प्राधिकरण के अफसर सुबह से ही एयरपोर्ट संचालन ड्यूटी में जुट गए है. आज पीएम के उद्घाटन किए जाने के बाद कोलकाता से देवघर के लिए पहली फ्लाई लैंड करेगी. इससे पहले पीएम वायु सेना के विमान से देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. और देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. वहां आयोजित सभा के माध्यम से मोदी प्रदेश की जनता को 16 हजार करोड़ के कई योजनाओं की सौगात भी देंगे.
कोलकाता से देवघर के लिए विमान का हुआ टेकऑवर
बता दें, कोलकाता से देवघर के लिए इंडिगो की पहली फ्लाइट टेकऑवर भी कर चुकी है, जिसमें कोलकाता से देवघर के लिए विमान में बैठे यात्री काफी खुश है, जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी द्वारा देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन करने के बाद ये फ्लाइट देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी.
करोड़ों के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
पीएमओ की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड के देवघर और बिहार की राजधानी पटना का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री देवघर में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की अलग-अलग विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. 15 मिनट तक बाबा मंदिर में पीएम मोदी रहेंगे. वहीं पीएम मोदी के मंदिर पहुंचने के एक घंटा पहले ही मंदिर परिसर को भी खाली करा दिया जाएगा.
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या