राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, सांसद निशिकांत दुबे आदि मौजूद थे. मंदिर के मुख्य गेट पर पीएम का स्वागत शंखनाद से हुआ. इसके बाद पीएम मोदी को बाबा मंदिर के सरदार पंडा गुलाब नंद झा और पीएम के कुल पुरोहित दानीनाथ नारोनी ने संकल्प कराया. संकल्प के बाद पीएम मोदी बाबा के मुख्य मंदिर में पहुंचे. सबसे पहले गौरी गणेश की पूजा की. पंचशूल के दर्शन किए. इसके बाद मुख्य मंदिर पहुंचे. जहां पहले से पूचा अर्चना के लिए गंगा जल, बेलपत्र, घी, मध, चीनी, अरवा चावल, सिंदूर और दूध आदि की व्यवस्था की गई थी.
बाबा मंदिर में पीएम मोदी ने हर-हर महादेव, बोल बम का जयघोष करते हुए ज्योर्तिलिंग पर जलाभिषेक किया. इसके बाद रुद्राभिषेक पूजा हुई. इस पूजा में एक साथ पांच पंडितों का दल मंत्रोचारण कर रहा था. मंदिर के मुख्य गेट से लेकर मुख्य मंदिर तक रेड कारपेट बिछाया गया था. पूजा के एक घंटा पहले ही एसपीजी के जवानों ने मंदिर को पूरी तरह से खाली करा दिया था. सूची में जिन लोगों का नाम था, एसपीजी के सुरक्षा अफसरों ने सिर्फ उन्हीं को मंदिर में रहने की अनुमति प्रदान की. मंदिर से बाहर निकाले जाने का विरोध कुछ पंडाओं ने किया.
मनोकामना ज्योर्तिलिंग का क्या है महत्व
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है रावणेश्वर बाबा बैद्यनाथ, जिसे मनोकामना लिंग कहा जाता है. इसकी स्थापना रावण ने की थी. इसे हृदय पीठ भी कहते हैं. जानकारों की मानें तो पहले माता सती का 52 खंडों में एक हृदय यहां गिरा था. इसके बाद रावण की ओर से लाया गया मनोकामना लिंग स्थापित किया गया. बाबा बैद्यनाथ शक्तिपीठ भी है, जहां बाबा बैद्यनाथ के साथ-साथ माता सती की पूजा एक साथ की जाती है, जिससे दोगुनी फल की प्राप्ति होती है. खासकर शिवरात्रि का विशेष दिन भगवान शिव का होता है और भक्त यहां पूजा अर्चना कर अपने आप को धन्य होते हैं.
पहला मंदिर, जिसके ऊपर त्रिशूल नहीं, पंचशूल
देवघर बाबा मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके शीर्ष पर त्रिशूल नहीं, ‘पंचशूल’ है, जिसे सुरक्षा कवच माना गया है. मान्यता है कि पंचशूल के दर्शन मात्र से ही भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं. “धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि भगवान शंकर ने अपने प्रिय शिष्य शुक्राचार्य को पंचवक्त्रम निर्माण की विधि बताई थी, जिनसे फिर लंकापति रावण ने इस विद्या को सिखा था. पंचशूल की अजेय शक्ति प्रदान करता है.”
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या