पलामू आमजनों की शिकायतों को गंभीरता से लें:उपायुक्त जनता दरबार के माध्यम से ऑन स्पॉट दिया गया ट्राई साईकल व बैशाखी


रांची।उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में आम जनों की समस्याओं से रूबरू हुए।जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर आये थे। उपायुक्त दोड्डे ने लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारी को पत्र अग्रसारित कर 15 दिनों के भीतर प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने के लिए निर्देशित किया.
*जनता दरबार के माध्यम से ऑन स्पॉट दिया गया ट्राई साईकल व बैशाखी*

मेदनीनगर से आये बिरजू राम व फूलचन साव ने उपायुक्त को बताया कि वो दोनों दिव्यांग है जिसके वजह से चलने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अतः दोनों दिव्यांग ने उपायुक्त से ट्राई साईकल की मांग की इस पर उपायुक्त ने समाज कल्याण पदाधिकारी को अविलंब ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया जिसके पश्चात दोनों दिव्यांगों को ऑन स्पॉट ट्राई साईकल उपलब्ध करा दिया गया.वहीं चियांकी के मनोज उरांव को ऑन स्पॉट बैशाखी भी उपलब्ध कराया गया।

*राशन न मिलने की शिकायत लेकर उपायुक्त के पास पहुंचे भुखु राम,30 मिनट में उपलब्ध कराया गया राशन*

के जनता दरबार में नवाबाजार के चेचन्हा से आये भुखु राम ने अपने राशन डीलर शंकर महतो पर राशन कार्ड रख लेने व छः महीने से राशन नहीं देने के संबंध में शिकायत किया जिसपर उपायुक्त ने त्वरित एक्शन लेते हुए आपुर्ति के अंजय पांडेय को उक्त आवेदक को फौरन राशन उपलब्ध कराने की बात कही जिसके बाद आवेदक यहीं आपूर्ति कार्यालय में रहे और वहां आवेदक के नतीन पुतोहू को राशन उपलब्ध करा दिया।इसी तरह आपसी जमीन के बंटवारे के एक मामले में उपायुक्त ने सदर एसडीओ राजेश कुमार साह को तरहसी जाकर उक्त मामले को शाम तक सुलझाने की बात कही जिसके बाद सदर एसडीओ तरहसी के लिये निकल पड़े।वहीं एक अन्य मामले में सदर एसडीओ को सरकारी अंबेडकर आवास को अवैध कब्जे से मुक्त कराने हेतु तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया।इसी तरह कई अन्य मामलों में ऑन स्पॉट कार्रवाई की गयी।जनता दरबार में उपायुक्त के पास पहुंची अधिकतर शिकायतें भूमि,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,खाद्य आपूर्ति विभाग,प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से संबंधित थी.
 जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-228008 तथा 9065016304

Related posts