बाघमारा प्रखंड के लुत्ती पहाड़ी पंचायत जहां माड़ा का कार्यालय अवस्थित है,परंतु नदारद है माडा का क्रियाकलाप, ना साफ सफाई, ना ही बात को गंभीरता से लेने की तत्परता, पूरी नालियां गंदगी के अंबार से भरी पड़ी है इसी मामले को लेकर बाघमारावासी पूर्व में भी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत करा चुके हैं वर्तमान में जब मुखिया सुषमा देवी को मामले से अवगत कराया गया तब जाकर मुखिया पत्र भेजकर माड़ा को समस्या से अवगत कराया जिसमे सैकड़ों ग्रामीणों का हस्ताक्षर भी है पत्र के माध्यम से बताया गया कि पूर्व में माड़ा द्वारा साफ सफाई की जाती थी परंतु दो-तीन वर्षो से बंद है जिस कारण पूरा क्षेत्र गंदगी से भरा पड़ा है जो गंभीर महामारी बीमारी को निमंत्रण दे रहा है इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो जनाक्रोश बढ़ेगा आंदोलन का रुप लेगा यह मामला इसलिये इस समस्या का निदान किया जाय।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,