धनबाद ,रविवार को मुनीडीह स्थित दुर्गा मंडप में जवाहर बाल मंच के डिस्ट्रिक्ट चीफ कोऑर्डिनेटर साहिर खान के नेतृत्व में चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि बैभव सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित थे।
चित्र कला प्रतियोगिता को दो वर्गों , कक्षा 1 से 5 तथा कक्षा 6 से 8 में विभाजित किया गया था। कक्षा 1 से 5 वर्ग का चित्र कला विषय ‘फलों की टोकरी’ तथा कक्षा 6 से 10 का ‘ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल समस्या’ विषय था। प्रतियोगिता में 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया ।
मौके पर बैभव सिन्हा ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में जब हमारे बच्चे मोबाइल फोन की लत की चपेट में आते जा रहे हैं, वैसे समय में जवाहर बाल मंच के ऐसे आयोजन का महत्त्व बहुत बढ़ जाता है। घर में मोबाइल होना जितना हमारी जीवन को आसान बना रहा है उतना की खतरा बच्चों के जीवन के लिए बढ़ रहा है। कई गेम या एप के प्रयोग हमारे बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकते है। इस लत का ना केवल बच्चों की आंखों और दिमाग पर बुरा असर पड़ रहा है, बल्कि इसके नतीजे इससे भी खराब हो सकते है। जवाहर बाल मंच के चित्र कला प्रतियोगिता जैसे आयोजन बच्चों को मोबाइल फोन की लत से दूर रखने में बेहद सकारात्मक कदम होगा।
कक्षा 1 से 5 वर्ग में जहां प्रतीक शर्मा, सायन सरकार, विशाल शर्मा, रितिका कुमारी
ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त किया वहीं
कक्षा 6 से 10 वर्ग में सुजल राय, किरण कुमारी, आदित्य सिंह, वैभव महतो
ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से साहिर खान, आशीष सिन्हा, मो. जुल्फिकार, आनंद पाण्डे, सुचीन सिंह, शकील खान , कुमार सोमर, संजय पासवान, शुभ्र वरण तिवारी, राखाल दास और राजकुमार नापित उपास्थित थे।