हजारीबाग:एक्सीलेंस स्टडी सर्कल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन




हजारीबाग। एक्सीलेंस स्टडी सर्कल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है।एक्सीलेंस स्टडी सर्कल के क्षितिज 98.2 प्रतिशत लाकर टापर बने I जबकि सानिया सरफराज 96.4 प्रतिशत लाकर सेकंड टॉपर रही, वही अंजली कुमारी 94.6 प्रतिशत लाकर तीसरा स्थान पर रही, इसके अलावा तनय राज 93, समद हुसैन 92, उम्मे सलमा 90.2, जिया हैदर 92.2 रिया पांडे 92.2 प्रतिशत अंक लाकर एक्सीलेंस स्टडी सर्कल का नाम रोशन किया है lएक्सीलेंस स्टडी सर्कल के डायरेक्टर डॉ जीशान खान ने कहा कि दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम अपेक्षा के अनुरूप रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है हमारी कोशिश यह है कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अपने जीवन में सफलता हासिल करें बताते चलें कि एक्सीलेंट स्टडी सर्कल पिछले 4 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहा है और छात्रों को बेहतर परिणाम एवं नीट के लेकर तैयारी करवाई जाती रही है l इसके अलावा एक्सीलेंट स्टडी सर्कल के शिक्षक कामरान खान, इमरान नाजिश, अमनदीप कुमार, शगुफ्ता खान, शशांक शेखर, कात्यान कौशिक, जसीर अहमद, बहजाद आलम ने छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा है कि छात्र छात्राओं को लक्ष्य तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है l

Related posts