कतरास:लायंस क्लब कतरासगढ़ द्वारा साप्ताहिक हेल्थ कैंप शनिवार से प्रत्येक शनिवार को डॉक्टर पाड़ा स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित हुआ जिसका उद्घाटन ब्रह्माकुमारी प्रतिभा दीदी, डॉक्टर श्रीकांत और लायंस क्लब कतरासगढ़ के उपाध्यक्ष राजेश स्वर्णकार द्वारा संयुक्त रुप से किया गया l
यह हेल्थ कैंप शनिवार को सुबह 9:00 से लेकर 12:00 तक डॉक्टर पाड़ा में आयोजित हुआ और प्रत्येक शनिवार इसी समय पर होगा जिसमें क्षेत्र के प्रसिद्ध होम्योपैथिक के डॉक्टर श्रीकांत मरीजों का इलाज करेंगे साथ ही साथ सिर्फ ₹20 में दवा भी मुहैया कराएंगे l
इस आयोजन को लेकर लायंस क्लब कतरासगढ़ के अध्यक्ष संजय कुमार ने भी अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि आमजनों को मेडिकल की सुविधा खासकर महंगे मेडिकल बिल से इस तरह के हेल्थ कैंप द्वारा आयोजित होने से मुक्ति मिलेगी l
यह पूरा कार्यक्रम उपाध्यक्ष राजेश स्वर्णकर की देखरेख में प्रत्येक शनिवार आयोजित होगा तथा आज करीब 100 से अधिक लोगों ने इसकी जांच कराई और उन्हें दवा दी गई l
इस आयोजन में दुर्गा पूजा समिति से प्रदीप गुप्ता, भोला शर्मा, सतीनाथ नियोगी, अविनाश भदानी, रवि पात्रा,विमल रजवार, धनजी सिंह, अभिजित सेनगुप्ता, अमिताभ सेनगुप्ता, सूर्य देव मिश्रा, समन्तोष , राजेश प्रामाणिक, मनीष सिंह , नरेश अग्रवाल, संजवय साव, अजय पाण्डेय, गौतम मिश्रा, बब्लू मिश्रा, हासी नियोगी, रूचि अग्रवाल, रेखा बरनवाल, , निकंठ, मनोज कुमार दास ,लक्क्ष्मन कुमार, उदय संकर, संजय रवानी, भोला बावरी, काजल सेनगुप्ता, मोनू लाला, सुरेश प्रमाणिक, मनबोध स्वर्णकार, हरीश खण्डलेवाल, लालू बावरि, गोपाल बोस, रीतेश दे और लायंस क्लब कतरासगढ़ से वार्ड एक पार्षद प्रत्याशी संध्या स्वर्णकार ,किस्मत कुमार, दीपक शर्मा ,सतीश कुमार तथा पाठशाला विद्यालय की तरफ से नीलकंठ महतो, लक्ष्मण कुमार, उदयभान उपाध्याय, मनोज दास और मिथुन कुमार का सराहनीय योगदान रहा l
इस सफल आयोजन के लिए जोन चेयरपर्सन देव कुमार वर्मा ने अपनी बधाई दी और बताया कि इस हेल्थ कैंप में विनय कुमार जी द्वारा फिजियोथैरेपी भी दी जाएगी l

