जिसके बाद झारखण्ड की अग्रणी पत्रकार संगठन झारखण्ड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने सरकार का आभार जताया. कैबिनेट से पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना 2021 की स्वीकृति पर बयान जारी करते हुए संगठन के रांची महानगर अध्यक्ष जावेद अख्तर ने कहा कि संगठन लंबे समय से इसकी मांग करता रहा है जो आज पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि आज ही सीएम के मीडिया सलाहकार अभिषेक ने विधानसभा में मुलाकात के दौरान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया था कि इसकी स्वीकृति आज कैबिनेट से मिल जाएगी. और सरकार ने आज अपना धर्म निभाया है. इसके लिए संगठन ने सरकार को धन्यवाद प्रेषित किया है. साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि झारखण्ड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने के लिए संगठन का अभियान सतत चलता रहेगा.