धनबाद :मैथन स्टेडियम में ए डिवीजन लीग के मैच में एफ सी सीजुआ 2–1 गोल से निरसा स्पोर्ट्स क्लब को पराजित किया। निरसा स्पोर्ट्स क्लब के मोहक लाल मरांडी 9 मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाया। एफ सी सिजुआ के मिंगमा 62 मिनट मे पहला गोल कर मैच को बराबरी पर ले आया। याबेस प्रधान 67 मिनट मे दुसरा गोल कर टीम को जीत दिलाई। मौके पर विक्रम सिंह, राम सतीश राम, संजय सिन्हा आदि उपस्थित थे। निर्णायक की भूमिका चिंटू हाजरा, हेमलाल टूडू, सुदन लाल सोरेन, अविनाश मरांडी ने निभाया।