धनबाद:चलंत नेत्र वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना


धनबाद. दृष्टिबाधित मरीजों एवं बच्चों के निशुल्क नेत्र जांच हेतु आरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा एशियन द्वारकादास जालान हॉस्पिटल के प्रांगण से एक संपूर्ण सुविधा युक्त चलंत नेत्र वाहन धनबाद के लिए सुपुर्द किया गया.

ट्रस्ट के सचिव राजीव शर्मा ने नारियल फोड़ कर एवं संघ के केशव हारोदिया, अस्पताल के सी एम एस डॉ ए० एम० राय आरोग्य फाउंडेशन के सचिव डॉ मुक्ति किशोर एकल अभियान के अध्यक्ष रविंद्र ओझा एकल फ्यूचर के अध्यक्ष आयुष तिवारी धनबाद के एसटीओ गोविंद दास सेवाराम महतो इत्यादि लोगों ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर गोविंदपुर के लिए रवाना किया.

जीवन रेखा ट्रस्ट के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि यह वाहन धनबाद जिला के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए मरीजों की नेत्र जांच करेगी एवं जांचोंपरांत जीवन रेखा ट्रस्ट के द्वारा मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवं चश्मा प्रदान किया जाएगा।

राजीव शर्मा ने बताया इसका उद्देश्य इस प्रदूषित नगरी में नेत्र संबंधी समस्या के बारे में आम लोगों को जागरूक करना है, विशेषकर छात्र, छात्राएं एवं युवाओं को आंखों में होने वाली बीमारियों से बचाव करना है।

इस संबंध में आरोग्य फाउंडेशन के उपाध्यक्ष डॉ कुणाल किशोर ने बताया कि यह वाहन सभी सुविधाओं से लैस है ताकि जांच के लिए लोगों को कहीं जाना नहीं पड़े.

एकल फ्यूचर के अध्यक्ष आयुष तिवारी ने बताया कि उनके सारे सदस्य इस वाहन के संचालन में सहयोग करेंगे.

आरोग्य फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने लोगों से अपील किया कि जिस क्षेत्र में या वाहन जाए इस वाहन का लोग भरपूर लाभ उठाएं.एकल के अध्यक्ष रविंद्र ओझा ने इस कार्य के लिए सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related posts