कांग्रेस का महंगाई, बेरोजगारी,अग्निपथ योजना एवं आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम।


धनबाद:शुक्रवार को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान,जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में महंगाई ,बेरोजगारी,अग्नीपथ योजना एवं आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित की गई,उक्त कार्यक्रम गांधी सेवा सदन से उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए केंद्र सरकार के प्रति जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया एवं उक्त कार्यक्रम के क्रम में जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो,जिला संयोजक जयशंकर पाठक सहित लगभग 250 से अधिक कांग्रेसजनों ने अपनी गिरफ्तारी दी।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है पेट्रोल डीजल गैस से लेकर खाद्य तेल दाल जैसी जरूरी चीजों की बढ़ी कीमतों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है,डब्बा बंद अनाज,आटा, शहद,दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर अप्रत्याशित ढंग से जीएसटी लगाने के कारण महंगाई और अधिक बड़ी है, साथ ही देश में बेरोजगारी भी अप्रत्याशित रूप से आसमान छू रही है,गांवों एवं शहरों में संगठित एवं असंगठित क्षेत्र में मोदी सरकार के विरोध में हर जगह बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है।
आगे श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में देश ग्रामीण और शहरी तथा औपचारिक और अनौपचारिक सभी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी की गवाही दे रहा है,इसके अलावा जोखिमों से भरी विवादास्पद एवं जल्दबाजी में तैयारी की गई अग्नीपथ योजना ने न केवल सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपराओं और लोकाचार को नष्ट कर दिया है,बल्कि लाखों बेरोजगार युवाओं की आकांक्षाओं को भी नष्ट कर दिया गया है जब से संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ है कांग्रेस पार्टी सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी के खिलाफ लगातार आवाज बुलंद कर रही है। आगे उन्होंने देश चलाने में विफल रही मोदी सरकार से इस्तीफा की मांग करते हुए कहा कि इन वस्तुओं के कीमतों में अविलंब कम नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक जोरदार आंदोलन करेगी।
कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है केंद्र सरकार ने देश में की गई महंगाई से लोग त्रस्त एवं परेशान हैं, पेट्रोल,डीजल एवं खाद्य सामग्रीयों के कीमतों में बेतहाशा वृद्धि एवं बेरोजगारी के साथ-साथ खाद्य सामग्रियों में जीएसटी लगाकर मोदी सरकार ने लोगों को कमर तोड़ने का काम की है।
जिला संयोजक जय शंकर पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल खाद्य तेल एवं अन्य खाद्य सामग्रियों के कीमतो में बेहताशा वृद्धि कर एवं खाद्य सामग्रीयों में जीएसटी लगाकर लोगों को छलने का काम किया है।
कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो,जिला संयोजक जय शंकर पाठक,वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा,संतोष सिंह,सुल्तान अहमद,शमशेर आलम,मुख्तार खान,योगेंद्र सिंह योगी,मनोज सिंह,राजेश्वर यादव,माला झा,किरीटी भूषण रूज,अनिल साव,मंटू दास,अनवर शमीम,सीता राणा,पंकज मिश्रा,जाहिर अंसारी,डीके सिंह, नवीन सिंह,कुमार संभव,राजू दास,वैभव सिन्हा,नवनीत नीरज,लक्ष्मण तिवारी,संतोष राय,संजय महतो, अक्षयवर प्रसाद,हुमायूं राजा,रवि चौबे,पप्पू कुमार तिवारी,बबलू दास,इम्तियाज अली,प्रियव्रत सिंह चौधरी,जितेश सिंह,जयप्रकाश चौहान,राहुल राज,मधु चौधरी,,प्रसाद निधि,भगवान दास, बनमाली गोप,पिंटू तुरी,रामदुलारी देवी,दिलीप मिश्रा,गंगा वाल्मीकि,प्रभाकर नोनिया,संजय सिंह चौधरी,जावेद रजा,आसिफ रजा,रमेश राय,रवि रंजन सिंह,दुर्गा रवानी,नाजिम आलम,कार्तिक घोष,रामजी भगत,मनोज सिंह,दिनेश यादव,विजय पासवान,प्रमोद चंद्रवंशी,भोला सिंह,रोहित वाही,विनोद शर्मा,संदीप कुमार,सरफुद्दीन अंसारी,अरविंद सैनी,सुभ्रबरन तिवारी,शाहबाज आलम,टीपी पांडे,कपिल देव प्रसाद,इकराम कुरैशी,जियाउल उत्तम मिश्रा,गोपाल दास,पवन रजक सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related posts