भाकपा माले के 11 वां महाधिवेशन की तैयारी व महंगाई-भष्टाचार एवं झारखंड सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ में 26 अगस्त को एग्यारकुण्ड प्रखंड-अंचल कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन की तैयारी को लेकर 7 अगस्त को भाकपा माले के शिवलीबाडी शाखा कमिटि की बैठक मैथन रोड स्थित माले कार्यालय में संपन्न हुई।मौके पर उपस्थित माले नेता नागेन्द्र कुमार ने कहा कि माले के राष्ट्रीय महाधिवेशन जो फरवरी 2023 में बिहार के राजधानी पटना में होने जा रही है।उसकी तैयारी करते हुए जनता की ज्वलंत समस्याओ को लेकर जन आंदोलन को तेज करना है।महंगाई-भष्टाचार, सरकार के वादाखिलाफी व धनबाद समेत पूरे झारखंड को सुखाड क्षेत्र घोषित करने के सवाल पर 26 अगस्त को जनता सरकार के द्वार,लड़कर लगें अपना अधिकार कार्यक्रम के तहत एग्यारकुण्ड प्रखंड-अंचल कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में जनता के सवालो को संग्रह कर सैंकड़ो लोगो को शामिल कर कार्यक्रम को सफल बनाए।इस अवसर पर माले नेता नागेन्द्र कुमार,मनोरंजन मलिक,हरेन्द्र सिंह,जितेंद्र शर्मा,रामलखन राय,तहमीना खातून,प्रमिला देवी,लालबाबू रजक,मो कयूम,उतम यादव,भूटन लाल,शिवजी सिंह,आदि लोग शामिल थे।
Related posts
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षणधनबाद:उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजाधनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट पर अवैध गतिविधियाँ और प्रशासन की निष्क्रियता
धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट पर अवैध गतिविधियाँ और प्रशासन की निष्क्रियता