जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलथर पंचायत के बलथर ग्राम निवासी चिंतामन रविदास का पुत्र विकास कुमार दास जो बेंगलुरु में किसी कंपनी में काम करता है । वही वह अपनी पत्नी को भी बरसों से रख रहा था । जबकि विकास कुमार दास का यह दूसरी शादी है पहली पत्नी की डिलीवरी के समय मौत हो गई थी , उसकी पत्नी भी बेंगलुरु में ही किसी कंपनी में काम करती थी । जबकि उसका प्रेमी सचिन कुमार दास भी जो झाझा प्रखंड के जमुकाबर गांव का निवासी है । सबसे पहले दोनों में जान पहचान हुई बातचीत बढ़ी और मामला बहुत आगे बढ़ गया । जब इस बात की जानकारी विकास कुमार दास को हुई तो उसने अपनी पत्नी पर लगाम लगाना शुरू कर दिया जिस से बौखला कर सचिन कुमार और उसके दोस्त परिजनों ने मिलकर हथियार का भय दिखाकर विकास कुमार दास को टॉर्चर करना शुरू किया । अंततः विकास दास ने जान जाने के भय से उनके कहे अनुसार अपना बयान दिया , और अंततः सचिन कुमार की शादी विकास दास की पत्नी शिवानी कुमारी से हो गई । जिसका कि सोशल मीडिया पर वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ । जब इस बात की पुष्टि फोन द्वारा विकास कुमार दास से किया गया तो उसने सारा किस्सा ही पलट दिया और बताया कि मुझे जबरदस्ती यह बयान दिलवाया गया है , और मुझे कहीं इन लोगों के द्वारा मेरी हत्या न करवा दिया जाए , साथ ही विकास कुमार दास के घरवालों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि विकास कुमार दास से जबरदस्ती शादी करवाया गया है । और उसकी जान को खतरा है झूठी अफवाह फैलाने के लिए लड़की के प्रेमी सचिन कुमार ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया ताकि लोग गुमराह हो सके । जबकि लड़की के गांव वालों का भी कहना है कि विकास दास बहुत ही अच्छा लड़का है और उसके साथ जबरदस्ती किया गया है । साथ ही लड़की के गांव वालों ने बताया कि लड़की की मां के भी गांव के किसी युवक के साथ प्रेम संबंध थे । इसी को लेकर लड़की के परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया है । यहां तक कि लड़की की मां ने पूरे गांव पर कोर्ट में केस दायर कर रखा है । लड़के का कहना है कि उसके साथ जबरदस्ती हुई है उसे न्याय मिलना चाहिए इस मामले में झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में है और आवेदन मिलते ही जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी ।

