जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
(जमुई) सोनो :- जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय स्थित शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है ।बताते चले कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुधवार को प्रखंड के किसान भवन में लोहा,लखनकियारी व पैरा मटिहाना पंचायत के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाया गया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में बीडीओ ने इन्हें पद और गोपनीयता के साथ शराब बंदी की शपथ दिलाई।वहीं शपथ ग्रहण के बाद उप मुखिया व उपसरपंच का निर्वाचन हुआ।लोहा पंचायत से भुवनेश्वर साव, लखनकियारी से सुभद्रा देवी व पैरा मटिहाना से चंदन साह निर्विरोध उपमुखिया निर्वाचित हुए। उपसरपंच के लिए लोहा पंचायत से जेठा मुर्मू, लखन कियारी पंचायत से भोला रजक निर्विरोध निर्वाचित हुए तो पैरा मटिहाना पंचायत में हेवन्ती देवी व सधीमा खातून के बीच वोटिंग हुआ। हेवन्ती देवी 9 वोट लाकर पैरा मटिहाना पंचायत की उपसरपंच बनी। यहां प्रतिद्वंद्वी सधीमा खातून को 5 वोट मिला। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी उपेंद्र कुमार वर्मा, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कुमार संजय, रमन प्रताप, प्रणव शेखर, सुमन कुमार, भास्कर वर्णवाल आदि मौजूद थे।