धनबाद: गोविन्दपुर में जायसवाल भगत समाज के द्वारा पन्नालाल सलूजा कॉन्प्लेक्स मे समाजसेवी आनंद जायसवाल की अगुवाई में निशुल्क डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जहां डॉ करण ने लोगों की निःशुल्क चिकित्सा की।शिविर में सैकड़ों लोग लाभान्वित हुये।
मौके पर जायसवाल भगत समाज के संरक्षक अशोक जयसवाल, भरत जयसवाल ,उपाध्यक्ष शिशिर कुमार भगत सह सचिव पुरुषोत्तम भगत, सह कोषाध्यक्ष मनीष भगत ,कार्यकारिणी सदस्य जितेश जयसवाल, शिवांक भगत एवम सदस्य अजीत जयसवाल, संदीप जायसवाल, अमित जायसवाल मौजूद रहें । समाज के तरफ से डॉक्टर करण को बहुमूल्य सहयोग देने के लिए सम्मानित किया गया।