गोड्डा: लुकलुकी डुमरिया गांव में लटका बिजली का तार दे रहा खतरे को आमंत्रण



गोड्डा प्रखंड के लुकलुकी डुमरिया गांव में 6 से 7 फीट की पर बिजली का तार लटका हुआ है जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ग्रामीण सदानंद झा कहा कि यह रास्ता एनएच 133 से जाकर मिलता है जिसके कारण बड़ी एवं छोटी गाड़ियों का आवागमन हमेशा लगा रहता आ ने यह भी कहा कि कभी-कभी बड़ी गाड़ियां तार में टच भी कर जाती है जिसके कारण चिंगारी उत्पन्न हो जाती है और काफी मशक्कत के बाद गाड़ियां को निकाला जाता है इसलिए उन्होंने बिजली के तार को ऊंचा करने की मांग की

Related posts